अब ‘बावा कैलख चौक अप्पर ठठर’ हुआ जम्मू का अप्पर ठठर चौक Now ‘Bawa Kailakh Chowk Appar Thathar’ becomes Appar Thatar Chowk of Jammu
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210410-WA0056.jpg)
*प्रयास सफल हुआ*
*अब ‘बावा कैलख चौक अप्पर ठठर’ हुआ जम्मू का अप्पर ठठर चौक।*
जम्मू : जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने अप्पर ठठर चौक के नाम को बदलने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इसे ‘बावा कैलख चौक अप्पर ठठेर चौक’ के नाम से जाना जाएगा। वही श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री नंबर 63 वार्ड पार्षद एवं चेयरमैन सोशल जस्टिस कमेटी,जम्मू म्युनिसिपल कमेटी श्रीकुल्दीप सिंह चिब जी को सम्मानित किया इस अवसर पर महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि यह हमारी पुरानी मांग थी कि अप्पर ठठेर चौक को ‘श्रीकैलख चौक अप्पर ठठेर चौक’ किया जाय और हमने कई बार सरकार के संज्ञान में यह बात लायी थी और थोड़े दिन पहले ही श्रीकुल्दीप सिंह चिब जी को इस विषय में ज्ञापन सौंपा था,और इन्होंने इस बिल को जम्मू नगर निगम की मीटिंग के पास करवा दिया है हम इनका और सरकार आभार व्यक्त करते हैं श्रीकैलख देव जी का मंदिर रायपुर दोमाना विधानसभा,जम्मू नगर निगम वार्ड नो.63 में आता है,श्रीबावा कैलख देव जी नागदेवता है और 18 बिरादरियों के कुलदेवता है।
इस अवसर पर अमरजीत सिंह, अमर सिंह जम्वाल, विजय सेठ,रोहित सेठ आदि उपस्थित रहे।