कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता आवश्यक- पार्षद जय प्रकाश यादव
भिलाई / कोरोना बढते संक्रमण को रोकने एवं बचाव के उद्वेश्य को लेकर वार्ड 3 (पुराना) में पार्षद जय प्रकाश यादव द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पार्षद जय प्रकाश यादव द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क लगाने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने अथवा सेनेटाइज करना एवं 2 गज की दूरी बनाये रखने संबंधी जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि घर में सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा महिलाओं पर ही होता है। परिवार के पुरूष वर्ग जो घर के बाहर काम धंधे के लिए जाते हैं उन्हे कोरोना से बचाव के इन तरीकों को समझाना आपकी जिम्मेदारी है। पार्षद टीम के समर्पित कोरोना वारियर्स भूपेश,अभिषेक,पीयूष,दीपक द्वारा लोगो को मास्क का उपयोग, हाथों को बार-बार साबुन से धोने अथवा सेनेटाइज करना एवं 2 गज की दूरी बनाये रखने की समझाईस दी गई एवं सावधानी बरतने की विनम्र अपील की गई। पार्षद जय प्रकाश यादव द्वारा वार्ड में आवश्यक सामग्री,मास्क,सेनेटाइजर एवं घर-घर senetization कराया जा रहा है।