छत्तीसगढ़
कांकेर जिले में 01 लाख 11 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण कांकेर जिले में 01 लाख 11 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण

कांकेर जिले में 01 लाख 11 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण
कांकेर जिले में अब तक 01 लाख 11 हजार 659 व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है, जिलें के विकासखण्ड अंतागढ़ में 10 हजार 31, भानुप्रतापपुर में 15 हजार 551, चारामा में 16 हजार 187, दुर्गूकोंदल में 17 हजार 794, कांकेर में 20 हजार 869, कोयलीबेड़ा में 19 हजार 460 और नरहरपुर में 18 हजार 767 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, इसमें 87 हजार 295 व्यक्ति 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के हैं तथा 24 हजार 364 व्यक्ति विभिन्न विभागों जैसे-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय तथा पुलिस एवं सुरक्षा बल के शासकीय कर्मचारी शामिल है।