सावन के प्रथम सोमवार को भव्य पूजन बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर दुर्ग

दुर्ग – 14 जुलाई से भगवान भोलेनाथ का महापर्व सावन प्रारम्भ हो गया है प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान शिव जी का विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।
ज्ञात हो कि दुर्ग शीतला तालाब में शिव जी के विशाल प्रतिमा के साथ साथ 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरो का अलग अलग मनोरम मंदिर बना हुआ है भक्त गण सभी ज्योतिर्लिंगों का एक स्थान पर एक साथ दर्शन लाभ प्राप्त करते है । भक्तगण बताते है कि इस स्थान से कभी कोई व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटा है जो भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ के दरबार में प्रार्थना करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है ।।
मंदिर समिति के तामेश तिवारी ने मीडया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ के सावन पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है सावन के प्रथम सोमवार 18 जुलाई को शाम 4 बजे द्वासश ज्योतिर्लिंगों का महारुद्राभिषेक यज्ञ अनुष्ठान महा आरती , महाप्रसाद व भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयजित किया गया है जिसमें दुर्ग की समस्त जनता को आमंत्रित किया गया है ।।
समस्त वैदिक पूजन का कार्यक्रम प.लखेश्वर पाण्डेय जी द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।