छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में कोरोना शिविर

।। ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में कोरोना शिविर ।।

।। कुंडा न्यूज ।।

।। विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में छह कोरोना पाजिटीव मिलने से सक्रिय सरपंच जलेश्वर चंद्राकर के द्वारा कलेक्टर से मांग किया गया कि उनके ग्राम पंचायत में यथाशीघ्र शिविर का आयोजन कर कोरोना का टीकाकरण किया जाए। खास करके 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं एवं पुरुषों को यथाशीघ्र टीका लगाने हेतु सरपंच पेंड्री कला के द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखा गया। इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में शिविर का आयोजन कर ग्राम वासियों को 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुषों को टीका लगाया जा रहा है। इसके देखरेख में अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया तहसीलदार पंडरिया नायब तहसीलदार कुंडा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एम ओ राज के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच समय सीमा का ध्यान नहीं रखते हुए ग्राम वासियों को सुविधा प्रदान करते हुए आवश्यक सहयोग कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में अजय चंद्राकर नवापारा का विशेष सहयोग मिल रहा है ।।

Related Articles

Back to top button