छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुआ कोरोना विस्फोट… विधानसभा सचिवालय से आदेश हुआ जारी… कल से इतने दिनों के लिए किया गया बंद… देखें आदेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नए मरीज और मौत के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। वही विधानसभा मे पिछले एक सप्ताह के अंदर अधिकारियों /कर्मचारियो में कोरोना पाजिटिव की संख्या मे क्रमिक वृद्धि हुई है। इसके मद्देनजर विधानसभा सचिवालय का संचालन 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक पुर्णतः बंद रहेगा।

आदेश विधान सभा के अपर सचिव ने जारी किया है। पिछले एक सप्ताह से विधानसभा के कर्मचारी और अधिकारी लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे है। इस वजह से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विधानसभा सचिवालय को पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।

 

आदेश के मुताबिक विधान सभा सचिवालय में विगत एक सप्ताह की अवधि में कोरोना संक्रमित अधिकारियों/कर्मचारियों की संख्या में क्रमिक वृद्धि परिलक्षित होने के फलस्वरूप संक्रमण को रोकने तथा नियंत्रण हेतु विधान सभा सचिवालय का संचालन बुधवार, दिनांक 07 अप्रैल, 2021 से रविवार दिनांक 11 अप्रैल 2021 तक की अवधि में पूर्णतः बंद रहेगा ।

Related Articles

Back to top button