छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड वार जारी किया गया हेल्पलाईन नंबर

कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड वार जारी किया गया हेल्पलाईन नंबर

घबराने या पैनिक होने के बजाय इन नम्बरों पर सम्पर्क करके सही जानकारी प्राप्त करे-सीएमएचओ डॉ. मंडल

कवर्धा, 06 अप्रैल 2021। कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहायता के उद्देश्य से विकासखंड वार मोबाइल नम्बर जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल ने समस्त सम्बन्धितों से घबराने या पैनिक होने के बजाय इन नम्बरों पर सम्पर्क करके सही जानकारी लेने के लिए कहा है। डॉ. मंडल ने बताया कि विकासखंड कवर्धा (पिपरिया) के लिए  7722841678, विकासखंड सहसपुर लोहारा के लिए 9399704536, विकासखंड पंडरिया के लिए 8982323190, विकासखंड बोड़ला के लिए 9399445642, जिला कंट्रोल रूम के लिए 8085145441, 9685602972, मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह के लिए 7879591918, 7415809459 इस नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है

Related Articles

Back to top button