छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नही-सर्वे, Well, no survey of those who violate the Corona rules

रिसाली / कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम और सुरक्षा मानकों के पालन के मद्देनजर दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर 6 से 14 अपे्रल की लॉकडाउन अवधि में रिसाली निगम प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर रखी हैं। आयुक्त  प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर लॉकडाउन नियमों के पालन हेतु निगम के उडऩदस्ता की 4 टीमे गठित की गई हैं। वार्ड पुरैना, जोरातराई, डुंडेरा में उपअभियंता अखिलेश गुप्ता की टीमे, वार्ड टंकीमरोदा, स्टेशन मरोदा, नेवई वार्डों में रा. नि. अनिल मेश्राम की टीम एवं रिसाली व रूआबांधा के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्र. उपअभियंता गोपाल सिन्हा व प्र. स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार की टीमें सभी चैक चैराहों, सार्वजनिक व व्यापारिक स्थलों, बाजार क्षेत्र में हटधर्मियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर सकेगी। लॉकडाउन नियमों का पालन कराने एवं जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामाग्री एवं अत्यावश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु रिसाली निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु निगम अधिकारी रमाकांत साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है व निगम के सहा. अभियंता बी के सिंग को सहा. नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहा. राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा को खाद्य वितरण हेतु प्र. अधिकारी नियुक्त किए गए है। राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों को फूड सेल में संलग्न कर जरूरतमंदो को खाद्य वितरण में सहयोग करने की जवाबदेही दी गयी है। आयुक्त के निर्देश पर बंद हुआ साप्ताहिक सब्जी बाजार
रिसाली निगम के सब्जी बाजारों में उमड़ती भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त के निर्देश पर शनिवार व रविवार को रिसाली क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों को निगम की उडऩदस्ता टीम व नेवई पुलिस स्टॉफ ने संयुक्त कार्यवाही कर बंद कराया। तथा दूर दराज गांवों से बिना मास्क के पहुंचे सब्जी विक्रेताओं से 1200 रूपए की दण्डणीय कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Back to top button