लॉकडाउन के कारण दुर्ग जिला की सभी सीमाएं 14 अप्रैल तक के लिए हुई सील, All boundaries of Durg district sealed for 14 April due to lockdown
पड़ोसी जिलों से आवागमन हुआ पूर्ण प्रतिबंधित
अतिआवश्यक कार्यों के लिए इन जिलों में आने जाने के लिए बनवाना होगा ईपास
भिलाई / दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। इसके चलते आज 12 रात े से ही दुर्ग जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गईऔर जगह जगह पुलिस फोर्स लगा कर कड़ाई से जांच शुरू कर दी गई है ताकि दुर्ग जिले से कोई भी आसपास के जिलों में रायपुर, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं कबीरधाम से कोई भी आवागमन न कर सके, क्योंकि इससे और अधिक कोरोना फैलने का डर है। इन जिलों में आने जाने के लिए अतिआवश्यक होने पर ई पास के लिए आवेदन कर ईपास बनवाना होगा। उसके बाद ही उनको आने जाने की अनुमति दी जायेगा। जिले में प्रवेश के लिए आवेदन के आधार पर ई-पास जारी किया जाएगा। दुर्ग जिला प्रशासन ने ई-पास के लिए आवेदन का फॉर्मेंट जारी किया है, यह व्यवस्था लॉकडाउन के 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के लिए होगी। दुर्ग जिला प्रशासन ने ई-पास के लिए आवेदन का फॉर्मेंट जारी किया है, यह व्यवस्था लॉकडाउन के 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के लिए होगी।
ई-पास के लिए कैसे करना होगा आवेदन जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने का आदेश कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 2 अप्रैल को ही जारी कर दिया था। इस अवधि में आपातकालीन स्थिति में दुर्ग जिले से कही बाहर जाने और दुर्ग जिले में आने वाले लोगों के आवागमन के लिए अनुमति लेनी आवश्यक है। अति आवश्यकता पडऩे अथवा आपातकालीन स्थिति में आवेदनकर्ता इपासकोविडअप्रीलदुर्गएटदरेटजीमेलडॉटकाम में प्रारूप में आवेदन पत्र को भरकर ई-मेल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र की ई-मेल कॉपी ही मान्य की जाएगी। आवेदन पत्र ई-मेल मिलने के बाद ई-मेल के माध्यम से या आवेदन पत्र में दिए गए वॉट्सऐप नंबर द्वारा पास जारी किया जाएगा ।