छत्तीसगढ़

बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर के द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

छत्तीसगढ़ :- बीजापुर जिले के तर्रेम सिलगेर में नक्सली घटना में शहादत पाए 22 वीर जवानों को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा गांधी उद्यान के जयस्तंभ में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई !वहीं इस घटना की कड़ी निंदा भी की गई संगठन के द्वारा घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शासन से मांग की गई बस्तर शांति का टापू था उसे रक्तरंजित होने से बचाएं व पहले की तरह शांति व सुरक्षा कायम करें ,शहीदों को श्रद्धांजलि उद्बबोधन मे वजीद खान हेमेंद्र साहसी डॉ कृष्णमुर्ति शर्मा द्वारा अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए व उनके परिजनों को इस दुःख सहन करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे पुरा देश शहीद परिवार के साथ है, श्रद्धांजलि सभा में विकासखंड अध्यक्ष सत्यनारायण नायक, यशवंत जैन ,आबिद खान ,प्रदीप कुलदीप, वैभव मेश्राम, नितेश उपाध्याय, ज्ञानेश बंधु आर्य, विजय नाग,कमलेश्वर साहू, अफजल अली, भरत शांडिल्य नवनीत पटेल, भावेंद्र साहू,रामभजन नेताम,भोज रजक, कोमल शिवना,बलराम लट्टू, रोमन जैन उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button