केशकाल: तय समय के बाद भी अगर खुलीं रहीं दुकानें तो होगी चालानी कार्यवाही
कोंडागांव/केशकाल। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश के तरह कोंडागांव जिले में भी दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी केशकाल में कई दुकान संचालकों के द्वारा निर्धारित समय में दुकानें बंद नहीं की जाती है। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए रविवार की शाम नायब तहसीलदार दयाराम साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत व पुलिस की टीम ने नगर का भ्रमण कर 8 बजे के बाद भी खुली दुकानों के बंद करवाया तथा निर्धारित समय मे दुकान बंद करने की अंतिम चेतावनी भी दी है।
आपको बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय के चलते दुकानों में भीड़ एकत्रित करने से रोकने के लिए नियम बनाए गए हैं। दुकानों के खुलने का समय भी सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक निर्धारित किया गया है, लेकिन शाम आठ बजे के बाद भी कई दुकानें खुली मिलती हैं। कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों का गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है, इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसे देखते हुए प्रशासन अब ऐसे दुकानों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
केशकाल के नायब तहसीलदार दयाराम साहू से पूछे जाने पर बताया कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के आदेशानुसार नगर में दुकाने खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन नियमों को अनदेखा कर कुछ लोगों के द्वारा शाम आठ बजे के बाद भी दुकान खुली रखने की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसे देखते हुए पूरे शहर में मुनादी करा दी गई है ताकि सभी निर्धारित समय पर अपनी दुकानें बंद करें। साथ ही नगर भ्रमण कर दुकानदारों को चेतावनी दे दी गई हैं शाम 8 बजे के बाद दुकानें खुली रहीं तो पर दुकान पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।