आदिवासी बालक आश्रम बैरख को सामुदायिक सहयोग से सुन्दर, आकर्षक एवं संसाधन लाने हेतु आवश्यक प्रयास…

जीवन यादव@कवर्धा: 05अप्रैल2021 को ग्राम बैरख आश्रम में बैठक के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बैरख श्याम मसराम एवं संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव के अध्यक्षता में शाला प्रबंधन एवं जन समुदाय के सदस्यों का आवश्यक बैठक लिया गया, जिसमें जनसमुदाय की सहभागिता से विद्यालय को बेहतर,आकर्षक एवं बच्चों के सीखने की क्षमता के विकास पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय सरकारी नहीं हमारी है ।हमें इसे संरक्षित एवं आकर्षक एवं सुन्दर बनाने के साथ बच्चों को भी कक्षा अनुरूप अधिगम स्तर का विकास कराना भी आवश्यक है । सरपंच श्याम मसराम ने कहा जो आप लोग विद्यालय के लिए आवश्यक समझते हो, उसे मैं देने का भरसक प्रयास करूंगा एवं मेरे द्वारा जालीदार तार बाऊडीवाल घेराव के लिए प्रदाय किया जायेगा । ग्रामीणों ने कहा सब गाँव वाले मिल कर हम विद्यालय को आकर्षक बनायेंगे। हम सब ये कोशिश करेंगे । कार्यक्रम में संकुल समन्वयक श्री राजू मेश्राम ने जन समुदाय को जागरूक रहने एवं विद्यालय के लिए आगे आने के लिए कहा।जिसमें शाला गार्डनिंग,शाला में तार घेराव,स्वच्छता , वृक्षारोपण करने हेतु एवं विद्यालय को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए जनसमुदाय ने आर्थिक व श्रम दान करने का संकल्प लिया। विकास समिति एवं सभी ग्राम वासियो के द्वारा कुल 33000/ (तैतीस हजार रूपये) आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ एवं क्यारी बनाने के लिए रेत,गिट्टी व ईट उपलब्ध कराने एवं श्रम दान करने के लिए भी सहमत हुए।जिससे आदिवासी बालक आश्रम बैरख को आकर्षक बनाने का कार्य किया जाएगा। उक्त बैठक में आश्रम अधीक्षक राजू लाल वारते, सोनू राम रावटे, शत्रुहन धुर्वे, बृजलाल,फागूराम, कूलेश, सुखीराम, सुशीला आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ चंद्रवंशी शिक्षक के द्वारा किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मास्क लगाकर आये थे एवं बैठक में सेनीटाइजर का उपयोग किया गया ।