धर्म

India में यहां हैं हनुमान जी की 5 विशालकाय प्रतिमाएं, हनुमान जयंती पर जरूर करें इनके दर्शन

हनुमान जी (Hanuman Ji) अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को दूर करते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं. उनकी पूजा पाठ में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती. शायद यही वजह है कि आज के समय में हनुमान जी के भक्तों की संख्या भी बहुत अधिक हो गई है. हनुमान जी राम भक्त हैं और उनकी शरण में जाने मात्र से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं. आपको बता दें कि हनुमान जी की जयंती इस बार 27 अप्रैल को मनाई जाएगी. भक्त पूरी श्रद्धा से इस दिन का इंतजार करते हैं. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त, रामायण, रामचरित मानस का अखंड पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक का पाठ करते हैं. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है.

इस बार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 27 अप्रैल को है. ऐसे में हनुमान जयंती उसी दिन मनाई जाएगी. वहीं कई जगहों पर कार्तिक माह में कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी हनुमान जयंती मनाई जाती है. दुनियाभर में हनुमान जी की कई प्रतिमाएं मौजूद हैं. भारत में भी हनुमान जी की असंख्य विशालकाय प्रतिमाएं हैं. ऊंची से ऊंची हनुमान प्रतिमा बनाने के लिए हर 3 वर्षों में रिकॉर्ड टूट जाते हैं. कम से कम 101 फीट से शुरू होने वाली मूर्तियां तो देशभर में अब असंख्य हो चली हैं. आइए आपको बताते हैं देश में हनुमान जी की 5 सबसे विशालकाय प्रतिमा कहां पर हैं और हनुमान जयंती के अवसर पर आपको इनके दर्शन जरूर करने चाहिए. हालांकि एक बार फिर देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button