सुकमा नक्सली हमले में 22 से भी अधिक जवानों के शहादत पर लक्ष्य बेमेतरा के जवानों ने निकाला ऑनलाइन केंडल मार्च
छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा को फौजी जिला बनाने का लक्ष्य रखने वाले लक्ष्य फाउंडेसन ने 4 अप्रेल शाम 6 बजे सुकमा बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान पर ऑनलाइन केंडल मार्च निकाला । कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर लक्ष्य फाउंडेशन के सेना भर्ती की तैयारी कर रहे जवानों ने श्री पवन वर्मा, फौजी भूपेन्द्र चौहान और सूबेदार हरीश अवस्थी के निर्देशन में अपने घरों के बाहर मोमबत्ती जलाकर द्रवित मन से शहीद जवानों को के बलिदान को याद किया ।
मिली जानकारी के अनुसार 300 से अधिक नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग कर दी. जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला और बहादुरी के साथ मुकाबला किया. जिनमें से 22 जवान शहीद हो गए।
सेवानिवृत्त फौजी भूपेन्द्र चौहान ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि व्हाट्सएप्प पर प्राप्त एक रिपोर्टिंग वीडियो को देख कर हृदय अत्यन्त दुखी हुआ, जहां रिपोर्टर आराम से घटनास्थल पर पहुंच कर रिपोर्टिंग कर लेते हैं वहीं शहीदों के शवों को उठाने के लिए शव वाहन नहीं पहुंच पाते हैं, क्षत विक्षत शहीदों के पार्थिव शरीर को देखकर हृदय को अत्यन्त कष्ट पहुचा जिसे उठाया भी नहीं गया था। उन्होंने यह भी कहा कि बावजूद इसके ससस्त्र सेना के जवानों का मनोबल कभी न तो कम हुआ है न कभी होगा। देशभक्ति का जज़्बा हमारे सुरक्षाबलों और जवानों के मन मे उसी वेग से बहता रहा है और बहता रहेगा।