छत्तीसगढ़

पक्षियों को बचाने चलाया जा रहा अभियान – पोषण निर्मलकर

 

छत्तीसगढ़ बेरला – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है, बेरला नगर इकाई में चहके चिड़िया ,अभियान के तहत पक्षियों को बचाने विद्यार्थी विकासार्थ के तहत बेरला नगर इकाई के पूर्व नगर मंत्री पोषण निर्मलकर के द्वारा पक्षियों के लिए छतो में, पेड़ के शाखाओं में पक्षियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था का यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पूर्व नगर मंत्री पोषण का कहना है कि विश्व मे चल रहे महामारी व भीषण गर्मी के चलते हमे पक्षियों को भी बचाना अति आवश्यक होगा ,इसके लिए सभी आम जनो को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने घर के छतो व पेड़ के शाखाओं में पक्षियों के लिए भोजन का व्यवस्था करे और घर पर रहें।इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग मिल रहा है ।इस अभियान में ठमेश ,राजबति ,समीर वर्मा ,विनायक, ओम ,आदि अनेको ने अपने अपने घरो में पक्षियों के लिए जल व भोजन का व्यवस्था किये ।

Related Articles

Back to top button