दुनिया का सबसे महंगा खरबूजा! इतनी कीमत में तो आ जाएंगी 3 होंडा सिटी कार

कोई फल आखिर कितना महंगा हो सकता है? हजार, दो हजार, 10 हजार, लाख….! हम यहां जिस फल के बारे में बात कर रहे हैं, उसकी कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ सकते हैं. हम बात कर रहे हैं खरबूजे की. जापान के खरबूजों की, जिसे दुनिया का सबसे महंगा खरबूजा कहा जाता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2 जापानी खरबूजे एक बार 33 लाख रुपये से अधिक कीमत पर नीलाम हुए थे. इतने पैसों में तो दिल्ली जैसे शहरों में एक फ्लैट आ जाए. इतने पैसों में तो आप एक अच्छी सी कार घर ला सकते हैं.दरअसल, जापान के ये महंगे खरबूजे अक्सर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरते हैं. नई जानकारी यह है कि इनकी खेती अब मलेशिया में भी हो रही है. मलेशिया के पुत्रजया राज्य में मोनो प्रीमियम मेलन नाम की एक संस्था ने जापान से इसके बीज मंगाकर खेती शुरू की है. दरअसल, वर्ष 2019 में मलेशिया के सोप्पोरो में युबारी किंग किस्म के 2 खरबूजे 33 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर नीलाम हुए थे, जिसकी दुनियाभर में चर्चा हुई. इसी के बाद मलेशिया में लोग इसके प्रति आकर्षित हुए और खेती शुरू की.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये जापानी खरबूजे आखिर क्यों इतने महंगे होते हैं! दरअसल, जापान में युबारी खरबूजे बहुत फेमस हैं. यहां पर इसकी खरीदारी केवल इसे खाने के लिए नहीं बल्कि समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए की जाती है. इन फलों को वहां प्रतिष्ठा के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. लोग अपने किसी खास दोस्त को, रिश्तेदारों को किसी खास मौके पर उपहार देने के लिए इसकी खरीदारी करते हैं. ऐसे में इनकी कीमत बहुत बढ़ जाती है.आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि यहां इन खरबूजों को बोली लगाकर खरीदा जाता है. इसे आप सामान्य बाजार में नहीं खरीद सकते. इन खरबूजों को खरीदने के लिए नीलामी की प्रक्रिया होती है. नीलामी के दौरान सबसे अधिक बोली लगाने वाला ही इसे हासिल कर पाता है.मलेशिया में इसकी खेती की बात करें तो यहां चुनौती भी कम नहीं है. यहां के मौसम के अनुरूप बीजों का चयन करना एक मुश्किल काम है. मलेशिया में इसकी खेती ग्रीन हाउस में हाइड्रोपॉनिक्स विधि से हो रही है. इस विधि से खेती करने पर मिट्टी की जरूरत नहीं होती. खरबूजों को हाइड्रोपॉनिक्स विधि से पानी और खाद दिया जाता है. भारत में भी हाइड्रोपॉनिक्स विधि से खेती का चलन बढ़ रहा है.