14 को होगा भिलाई जिला भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग लोकसभा के चुनाव संचालक महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू ने रामनवमी के अवसर पर भिलाई खुर्सीपार स्थित हनुमान मंदिर से निकलने वाली विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित हुए तत्पश्चात जामुल भाजपा मंडल द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होकर चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का निर्देश दिया बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सभी वर्गों का ध्यान रखकर विकास कार्य करती है मोदी जी के नेतृत्व में आज देश मजबूत राष्ट्र के रूप में विश्व में अपने नई पहचान बनाई है देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है ताकि आतंकवादियों और देश के दुश्मनों को इस देश से समाप्त करने में सफलता मिल सके उन्होंने कहा कि कांग्रेस जवाहरलाल नेहरू के जमाने से गरीबी हटाने की बात करती आ रही है जो देश की आजादी के बाद भी अब तक उसी गरीबी के नाम से गरीबों को गुमराह करने पर तुली हुई है राजीव गांधी क्या करते थे विकास विकास के नाम से दिया जाने वाला ₹1 का 15 पैसा हि गरीबों तक पहुंच पाता है अर्थात बाकी के 85 पैसे बीच मैं कांग्रेसी लोग खा जाते थे उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में एकजुट होकर कार्य करना है और मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में हम सभी को पूरी ईमानदारी से कार्य करना है इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा के चुनाव में कार्यालय का उद्घाटन 14 अप्रैल को किया जाएगा चंद्र मौर्य टॉकीज के समीप स्थित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय चुनाव संचालक सांसद चंदूलाल साहू द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर अन्य प्रमुख पदाधिकारियों वाह कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे