अवैध पिस्टल रखने वालों को पुलिस ग्राहक बन कर पकडा

पिस्टल और 01 जिन्दा कारतूस जब्त
भिलाई। सुपेला कृष्णा नगर में एक युवक द्वारा पिस्टल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाशने के दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने ग्राहक बनकर उसके पास से एक पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप यादव आ0 राव यादव उम्र 19 साल साकिन कृष्णा नगर राजीव किराना स्टोर के पास सुपेला का रहने वाला पेण्ट की जेब में एक पिस्टल लेकर घ्ूाम रहा था और आने जाने वालों को पिस्टल दिखाकर डरा धमका रहा है और पिस्टल को बेचने के लिए ग्राहक भी तलाश रहा है। इसकी सूचना पुलिस को उसके मुखबीर ने दी। इसकी जानकारी मिलते ही तस्दीक हेतु भिलाई नगर की टीम को लगाया गया। पुलिस द्वारा ग्राहक बनकर आरोपी के पास भेजा गया जो उनसे पिस्टल और कारतुस होने की बात किया। आरोपी दिलीप यादव को पकडक़र पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से एक नग पिस्टल एवं एक ंिजंदा कारतुस जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही थाना सुपेला व्दारा की जा रही है।