छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ट्रैफिक पुलिस और निगम ने मास्क नहीं लगाने वालों से रोक-रोक कर लिया जुर्माना

मास्क चेकिंग के लिए चौक चौराहे पर निगम एवं यातायात पुलिस की टीम रही तैनात
भिलाई / यातायात पुलिस एंव निगम की मोबाईल टीम ने आज मास्क नहीं लगाने वालों तथा वाहन के जरूरी दस्तावेज नहीं रखने वालों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की। नेहरू नगर चौक सुपेला घड़ी चौक, छावनी सीएसपी कार्यालय के पास एवं के ग्लोब चौक में वाहनों को रोक-रोक कर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूल किया गया वहीं इनके वाहनों के दस्तावेज की भी जांच यातायात विभाग द्वारा की गई। जिन्होंने मास्क नहीं लगाया इन वाहनों से दस्तावेज की प्रमुखता से जांच की गई। आज प्रात: से ही संयुक्त अभियान चलाया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज प्रमुख चौक चौराहा पर मास्क नहीं लगाने वालों का निरीक्षण करते हुये कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं ट्रैफिक डीएसपी गुरूजीत सिंह के नेतृत्व में आज की कार्रवाई हुई। निगम की कार्रवाई में पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। दरअसल जुर्माना की कार्रवाई के दौरान कई वाहन चालक अपना धौंस दिखाने का प्रयास करते है। कार्रवाई से बचने का प्रयास करते है वहीं कुछ चालक वाहनों की रफतार बढ़ाकर निकलने की कोशिश करते है। अब ऐसे वाहन चालको के वाहन नंबर नोट कर उन पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। आज प्रथम पाली में 417 लोगो से 37900 जुर्माना वसूल किया गया ।

Related Articles

Back to top button