छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महिलाओं को सुदृढ़ ने बनाने आयुक्त ने जारी किया साढे तीन लाख का फंड

भिलाई। आयुक्त एस के सुंदरानी ने 07 क्षेत्र स्तरीय समिति जो कि नगर निगम भिलाई मे पंजीकृत है को सुदृढ़ बनाने के लिए 3 लाख 50 हजार की राशि उनके खाते में भेज दी है! प्रति क्षेत्र स्तरीय समिति को 50 हजार के हिसाब से राशि प्रदाय की गई है जिसमें उज्जवला क्षेत्र स्तरीय समिति पुरानी बस्ती कोहका, नया सवेरा क्षेत्र स्तरीय समिति सुंदर नगर, आजाद क्षेत्र स्तरीय समिति बालाजी नगर, ओम साईं राम क्षेत्र स्तरीय समिति  वार्ड 30, उज्जवला क्षेत्र स्तरीय समिति इंदिरानगर वार्ड 6, आजीविका क्षेत्र स्तरीय समिति सुभाष नगर एवं दिशा क्षेत्र स्तरीय समिति दुर्गा मंच खुर्सीपार सम्मिलित है!

क्षेत्र स्तरीय समिति की महिलाएं इस राशि का उपयोग स्व सहायता समूह की महिलाओं को उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में एवं लोन प्रदान करने में करती है। स्व सहायता समूह महिलाएं इन पैसों का उपयोग विभिन्न व्यवसाय जैसे अचार,पापड़, बड़ी, बिजौरी, अगरबत्ती, गुलाल, मच्छर जाली एवं घरेलू आवश्यकताओं आदि के लिए करती हैं जिससे इनके जीवन स्तर में सुधार होता है!

स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आपस में पैसा एकत्रित कर समूह में किसी को आवश्यकता होती है तो उन्हें भी सहयोग करते हैं साथ ही राशि एकत्रित कर बैंक में भी जमा करते हैं ताकि समूह में किसी महिलाओं को आवश्यकता हो तो उन्हें प्रदाय किया जा सकेए जब बैंक यह देखता है कि इन महिलाओं द्वारा राशि का उपयोगए समायोजन एवं लेनदेन की प्रक्रिया निरंतरता में है तो बैंक भी इन्हें लोन प्रदान करती है!

Related Articles

Back to top button