छत्तीसगढ़

कोरोना की आफत:रायपुर में प्रशासन ने आयुष विश्वविद्यालय सहित पांच सरकारी भवनों का अधिग्रहण किया, आइसोलेशन सेंटर बनाये जाएंगे

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने आपातकालीन स्थिति से निपटने की कोशिश शुरू कर दी है। रायपुर कलेक्टर ने आज हालात की समीक्षा करने के बाद रायपुर-नवा रायपुर क्षेत्र के पांच सरकारी भवनों का अधिग्रहीत कर लिया। इन भवनों को अब कोरोना मरीजों के आइसोलेशन सेंटर में बदला जाएगा।

आज अधिग्रहीत की किये गये भवनों में नवा रायपुर का दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय और नवा रायपुर का ही होटल प्रबंधन संस्थान के अभी खाली पड़े भवन हैं। वीआईपी रोड पर फुंडहर स्थित वर्किंग वीमन हॉस्टल, गुढियारी का प्रयास बालिका छात्रावास और सड्‌डू स्थित प्रयास बालक छात्रावास को भी अधिग्रहीत कर लिया गया है। कलेक्टर ने यह अधिग्रहण आपदा प्रबंधन कानून के तहत किया है। कहा गया है कि इन परिसरों को कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए। इसके लिये मानक रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बताएंगी। इस काम की जिम्मेदारी रायपुर नगर निगम को दिया गया है।

Related Articles

Back to top button