निगम के सफाईकर्मी ठेका पद्धति के विरोध में दिया निगम कार्यालय के सामने धरना
ठेकेदारों और नेताओं को लाभ पहुंचाने शुरू की जा रही है ठेका पद्धति
भिलाई। भारतीय मजदूर कांग्रेस के नेता नितिश कश्यप व राजूपाल के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष निगम के सफाईकर्मियों ने आज जमकर हल्ला बोला और ये सभी कर्मचारी ठेका पद्धति के विरोध करते हुए पूर्व की पद्धति में ही कार्य करने की मांग पर अड़े रहे। इसके लिए एवं इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन आयुक्त के नाम भिलाई नगर तहसीलदार को सौंपा।
इन सफाईकर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि निगम में सीधा कार्य करने वाले कर्मचारियों का वेतन अधिक मिल रहा है। वहीं सभी कुशल श्रमिकों को एक समान वेतन दिया जाये। जितनी भी गाडिय़ा चल रही है, उसकी बीमा, फिटनेस एवं पंजीयन पेपर नही है, कार्य के अनुसार सभी कर्मचारियों को पद का नाम दिया जाये। गाडिय़ों में ब्लैंक लॉगबुक भरवाया जा रहा है, और बाद में डीजल भरने व चलाने का कार्य कराया जाता है। एरिया भी बाद में भरते हंैं और हस्ताक्षर कोरे पर करवाया जाता है। जस मोटर्स में मेंटनेंस का ब्लैंक बिल काटकर हस्ताक्षकर करवाते है और मनमाना बिल देकर उसमें घोटाला करने का कार्य किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं कलेक्टर अंकित आनंद से की गई है। वहीं नेताओं का कहना है कि ठेका पद्धति से निगम का खर्चा बढेगा जिसका भार जनता और आम लोगों पर पड़ेगा। ठेका पद्धति ठेकेदार व नेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। ठेका पद्धति को निरस्त करते हुए निगम के सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारी हित में निर्णय लें।