भानपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाही तीन गांजा तस्कर चढें हत्थे
भानपुरी । गांजा तस्करों का हौसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है पुलिस द्वारा जगह-जगह निगरानी रखा जा रहा है । थाना भानपुरी के अंतर्गत तारागांव विक्की ढाबा के पास तीन गांजा तस्करो को पकड़ा पुलिस को भारी सफलता मिली ।
बस्तर पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी निमेष बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी आर नाग, उप निरीक्षक राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस थाना भानपुरी स्टाफ के जरिए मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी ओमप्रकाश तिवारी पिता स्वर्गीय कामता प्रसाद तिवारी उम्र 65 वर्ष , साकिन 221 /21 के तहत सुदीन सुर महेंद्र नगर जिला इलाहाबाद थाना धूमनगंज उत्तर प्रदेश , श्रीमती तारावती साकेत पति स्वर्गी. चंद्रभान साकेत उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 16 वन पांडर जिला रीवा थाना मऊगंज मध्य प्रदेश ,श्रीमती राजकली यादव पति जगदीश यादव उम्र 50 वर्क साकिन वार्ड नंबर 16 वन पांडर जिला रीवा थाना मऊगंज मध्य प्रदेश को भानपुरी के ग्राम तारागांव विक्की ढाबा के पास बैग में अवैध गांजा रखकर रायपुर की ओर जाने वाली वाहन का इंतजार कर थे । इसकी सूचना पर घेराबंदी कर रेट कार्रवाई कर पकड़े जिनकी बेगू में तलाशी ली गई तो आरोपी ओमप्रकाश तिवारी के कब्जे में 10.750किलो ग्राम गांजा आरोपी तारावती के कब्जे से 5.620 किलोग्राम गांजा व आरोपी राजकली कब्जे से 5.870 किलोग्राम व 3 नग मोबाइल व नगद 2 हजार रुपए , जुमला गांजा 22 .240 किलोग्राम कीमत लगभग 1 लाख रुपए की जप्त किया गया । जो कि आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।भानपुरी थाना में अपराध क्रमांक 95/19 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
सबका संदेस ब्यूरो कोंडागांव 9425598008