अजंता लॉज के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध, Police registered crime against Ajanta Lodge

भिलाई / होली के दिन उत्तम टॉकिज बैरागी मोहल्ला के समीप स्थित राधा लॉज के कर्मचारियों के साथ मारपीट व पथराव की तहरीर पर छावनी पुलिस ने उसी के सामने के अजंता लॉज के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में लिया है। खबर है कि अजंता लॉज के संचालकों ने परिवार एवं असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर रात के वक्त राधा लॉज पर पथराव किया व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। बताया जाता है कि इन लोगों ने राधा लॉज के संचालक को घातक हथियारों से लैस होकर मारने की नीयत से दौड़ाया भी। इस मामले में छावनी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जांच तेज कर दिया है।
शास्त्री नगर चौहान प्लाजा के पीछे में रहने वाले राधा लॉज पावर हाऊस के संचालक सुशान्त गोप ने छावनी पुलिस को तहरीर दी कि निरोस कंपनी के 10 कर्मचारी 27.03.2021 को होम कोरंटाइन अवधि में उनके लॉज में रुके हुए थे कि 29.03.2021 को रात्रि 8.50 बजे अपने लाज में अपने कर्मचारी पी श्रीनिवास राव, योगेश बांधे, राहुल कुमार शमा के साथ लाज के अंदर में थे कि बाहर गाली गलौज की आवाज सुनकर वे अपने कर्मचारी के साथ बाहर आये तो अजंता लाज का संचालक हनुमान प्रसाद गुप्ता तथा उसका भाई दुर्गा प्रसाद गुप्ता तुम अपने लाज में कोरोना मरीज को ठहराये हो कहकर गाली गलौज कर लड़ाई-झगड़ा करने लगा। सुशान्त गोप द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर वे लोग एक राय होकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए हाथ-मुक्का एवं पत्थर से मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आये उसके कर्मचारी पी श्रीनिवास राव को बाएं हाथ की कलाई में तथा पीठ में चोटें आई हंै। घटना को योगेश बांधे, राहुल कुमार, अमित कुमार चौहान एवं राजेन्द्र पासवान ने बीच बचाव कर झगड़े को छुड़ाया। छावनी पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत आरोपित हनुमान प्रसाद गुप्ता एवं दुर्गा प्रसाद गुप्ता के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर जांच मेंं लिया है। इस मामले मेंं राधा लॉज के संचालक सुशान्त गोप कहना है कि कोविड के मद्देनजर वे हर वक्त प्रोटाकॉल के अनुसार ही चलते हैं। बताते हैं कि अजंता लॉज वाले आए दिन इस तरह की हरकत करते रहते हैं जिससे खराब माहौल निर्मित होता है ।