छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विप्र समाज के अध्यक्ष एवं सब का संदेश ब्यूरो, बिलासपुर संभाग प्रमुख अजय शर्मा को आज कोरोना वायरस की टीका लगाया गया
जांजगीर विप्र समाज के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा संभाग प्रमुख व ब्यूरो चीफ को आज ड्रा. चरण दास महंत विधानसभा अध्यक्ष के गृह ग्राम सारागांव में परिवार सहित टीकाकरण लगाया गयाभारत में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज से शुरू हो चुका है विप्र समाज के अध्यक्ष अजय शर्मा कहा कि कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए आप सभी विप्र समाज से अनुरोध है की इस महाअभियान से जरुर जुड़े अफवाहों से दूर रहें कोरोना वायरस से डरना नहीं है हमें लड़ना है इसलिए कोरोना वायरस का टीका जरूर लगाएं।