छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा
शासकीय प्राथमिक शाला खरहट्टा के प्रधान पाठक रमेश कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

जीवन यादव@छत्तीसगढ़, कवर्धा: शा प्राथमिक शाला खरहट्टा के प्रधान पाठक रमेश कुमार गुप्ता जी आज सेवा निवृत्त हुए इस अवसर पर पूर्व मा शाला भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया
अपने उद्बोधन में गुप्ता जी ने शिक्षा का महत्व बताया
ग्राम के सरपंच छोटूराम चंद्रवंशी ने शिक्षा से समाज का विकास हो सकता है
प्राथमिक शाला के अध्यक्ष सीताराम चंद्रवंशी ने बताया कि गुप्ता जी अपने एक माह का वेतन 80000 रुपये शाला को जीर्णोध्दार हेतु दान दिए
ग्राम के पूर्व सरपंच ऋषि चंद्रवंशी,
सेक्टर प्रभारी उमेश चंद्रवंशी लालजी चंद्रवंशी,भरत जी, भागवत साहू रामगोपाल,संतोष,संकुल समन्वयक कपिल जी,अवध पटेल जी,शिवकुमार भास्करजी,
इस कार्यक्रम का संचालन बी आर साहू जी ने किया
आभार प्रदर्सन रामफल चंद्रवंशी ने किया