Uncategorized

नांदघाट पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करो को 48 पौवा देशी के साथ पकड़ा

बेमेतरा/नांदघाट:- पूरे जिले में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत बीते 31 मार्च को थाना नांदघाट पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली, कि ग्राम कुरा के दिनेश बंजारे अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखा है, एवं एक व्यक्ति मोटर सायकल से तरपोंगी की ओर बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अपने कब्जे में शराब रखकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री करने परिवहन करते ले जा रहा है कि सूचना पर थाना नांदघाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। जिसमें अलग-अलग दो मामलो कुल आरोपियों को पकड़ा गया।जिसमें ग्राम कुरा का दिनेश बंजारे पिता बसंत बंजारे उम्र 45 साल थाना नांदघाट के कब्जे से 23 पौवा देशी मशाला शराब (4,140ml) किमती 2,070/- रूपये वही दूसरा कल्लु ऊर्फ कुलेश्वर साहू पिता आनंदराम उम्र 34 साल साकिन धोपभट्टी के कब्जे से 25 पौवा देशी मशाला शराब (4,500ml) किमती 2,210/- रूपये जप्त किया गया। उपरोक्त 02 आरोपियो के कब्जे 48 पौवा देशी मशाला शराब (8,460ml) किमती 4,280/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।

Related Articles

Back to top button