छत्तीसगढ़

जिले में आज से 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू अवकाश के दिनों में भी होगा कोविड-19 का टीकाकरण

जिले में आज से 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू
अवकाश के दिनों में भी होगा कोविड-19 का टीकाकरण

 

 

काँकेर शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में आज से 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है, पहले दिन ही सायं 04 बजे तक 04 हजार व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस माह अप्रैल में रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में भी कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा, साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को भी पहले के ही तरह कोरोना का टीकाकरण चालू रहेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. उईके ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले में 48 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। विकासखण्ड चारामा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाराडूला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्बा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटतरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुरी तथा विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केंवटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानबेडा, विकासखण्ड अंतागढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताडोकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाबेड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासबरस, विकासखण्ड नरहरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारवण्डी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनवाही, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दबेना और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा, विकासखण्ड दुर्गूकोंदल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोडेकुर्से, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहत्तर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दमकसा, विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलीबेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांदे, सिविल अस्पताल पखांजूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पी.व्ही.-89, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पी.व्ही.-63, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इरपानार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरेनार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़गांव तथा विकासखण्ड कांकेर में जिला चिकित्सालय कांकेर, यु.पी.एच.सी. श्रीराम नगर कांकेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़पिछवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीढ़ापाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटौद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेलीकन्हार में कोरोना वायरस का टीकाकरण किया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र का पात्र व्यक्ति उक्त स्थानांे में जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते है।

Related Articles

Back to top button