यूट्यूबर ने बनाई कमाल की मशीन, सड़क से गुजरते हुए कुत्तों को देख बोलती है ‘I Like Your Dog’; जानिए कैसे?
लोग तकनीक का इस्तेमाल कर के अलग-अलग चीजों का निर्माण करते हैं जो हमारे कामों को आसान करती है या किसी मुश्किल चीज का हल निकालती है. ऐसा ही कुछ एक यूट्यूबर ने तकनीक के इस्तेमाल से किया है. इस यूट्यूबर (Youtuber) ने लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में अपनी उदासी और अकेलेपन को खत्म करने का एक बहुत आसान तरीका निकाला. उसने प्यारे डॉग्स को देखकर खुद के अंदर सिरोटोनिन को बढ़ाने का फैसला लिया.
रायडर काम डाउन (Ryder Calm Down) यूट्यूब चैनल के रायडर (Ryder) ने अपने कंप्यूटर को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से चलने वाले कैमरा से कनेक्ट किया और कंप्यूटर के माध्यम से ऐसा एलगोरिदम (Algorithm) सेट किया कि जैसे ही घर के बाहर कोई कुत्ता दिखाई दे तो वो तुरंत बता दे और रायडर उस कुत्ते को देख सके. युवक का कैमरा जैसे ही कुत्ते को देखता है वैसे ही टेक्स्ट-टू-स्पीच के तरीके से अपने स्पीकर के माध्यम से बता सके कि बाहर एक कुत्ता है. इस प्रोग्राम को रिवर्स भी किया जा सकता है जिससे कि कुत्ते को टहलाने वाले मालिक को भी कभी कोई आवाज सुनाई दे जाए. रायडर ऐसा सिस्टम सेट कर सकता है जिससे कुत्ते के मालिक को एक मैसेज सुनाई दे जाए, “मुझे आपका कुत्ता बहुत पसंद आया.”
रायडर ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा- “क्वारंटीन बहुत उत्साहित नहीं है. मगर इस बीच कुत्तों को देखना बहुत अच्छा अनुभव देता है.” उसने अपने वीडियो में बताया कि कुत्तों और बिल्लियों को देखने से इंसान के शरीर में सेरोटॉनिन और डोपामाइन हॉर्मोन दिमाग में बढ़ जाता है. साइंस में भी इस बात को सच माना जाता है कि जानवरों की तस्वीर भी देखने से दिमाग में डोपामाइन और सेरोटॉनिन हॉर्मोन की संख्या बढ़ जाती है. ऐसा ही होता है जब हम इंसानी बच्चे को देखते हैं.
इस कारण से रायडर ने ये तय किया कि वो ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेटअप बनाएं जिससे वो अपने आप कुत्तों को पहचान ले और रायडर को बता दे कि बाहर कोई कुत्ता है. इस तरह उन्हें हर वक्त कुत्ते का इंतजार करते हुए अपने घर की खिड़की से बाहर झांकने की जरूरत नहीं रहेगी.