छत्तीसगढ़बेमेतरा

बेमेतरा जिले के साजा नगर में शराब दुकानों में लगी है भीड़ और बाकी व्यापरियों की दुकाने बन्द कराने में जुटी है प्रशाशन

साजा नगर में तहसीलदार ने अरिहंत मोटर्स शो रूम को किया सील

बेमेतरा:साजा शहर मे तहसीलदार द्वारा किया गया सील की कार्यवाही, बता दे की साजा कन्टेनमेंट जोन होने के कारण यहाँ पर सभी दुकानो को खोलने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया था जिसके बाद कल रात के कलेक्टर के आदेश के अनुरूप कुछ व्यापारी अपना दुकान खोले रहे,जैसे ही तहसीलदार को इस बात की जानकारी मिली वे कार्यवाही के लिए निकल गए, ओर इसी क्रम मे साजा अरिहंत मोटर्स का शटर खुला पाया गया जिसको लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ,

जिसके बाद तहसील दार खरे ने कार्यवाही करते हुए शो रूम को किया गया सील लगाकर कार्यवाही किये, वही इस कार्यवाही से व्यापारी संघ मे आक्रोश हैं की एक तरफ शराब ओर मांस की बिक्री हो रही उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे,

व्यापारी संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपने का भी बात कर रहे , ओर वे कह रहे हैं की शराब दुकान बंद होगा तभी प्रतिष्ठान बंद करेंगे।
======
*सिर्फ ओर सिर्फ व्यापारी ही बनते हैं निशाना,अधिकारियो का तानाशाही रविइये से परेशान हैं व्यापारी*:-

राकेश गुप्ता सचिव व्यापारी संघ
=======
जिस प्रकार साजा मे कोरोना के केस बढे है उसे देखते हुए शराब दुकान को तत्काल बंद करना चाहिए, साथ ही अधिकारियो को भी कार्यवाही न करके दुकानदार को समझाइस देना चाहिए एकाएक सील की कार्यवाही की निंदा कर्ता हु
विक्की जायसवाल
मिडिया प्रभारी व्यापारी संघ

Related Articles

Back to top button