खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्रीन वैली और चौहान टाउन कंटेनमेंट जोन घोषित, Green Valley and Chauhan Town Containment Zone declared

कंटेनमेंट जोन से आवाजाही प्रतिबंधित, बाहर निकले तो होगी सीधे एफ.आई.आर. की कार्रवाई
भिलाईनगर / भिलाई क्षेत्र के ग्रीन वैली जुनवानी, चौहान टाउन जुनवानी, वार्ड नंबर 52 सड़क नंबर 32 सेक्टर 4, वार्ड नंबर 52 सड़क नंबर 37 सेक्टर 4 एवं वार्ड नंबर 66 सड़क नंबर 39 सेक्टर 7 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है! इस दौरान यदि कोई भी व्यक्ति बाहर निकलता है या इसकी सीमा पार करने की कोशिश करता है तो सीधे एफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी! इन क्षेत्रों में निगम द्वारा लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है! आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है! प्रवेश एवं निकास द्वारों में बैरीकेटिंग की गई है! कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें बंद रहेगी! वाणिज्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे! आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी! सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा! मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा! कंटेनमेंट जोन में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है! होम आइसोलेशन वाले घरों में स्टीकर चस्पा एवं दवाई वितरण का कार्य किया जा रहा है! कंटेनमेंट जोन की गतिविधियों पर प्रभारी अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है! वहीं निगमायुक्त  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन आयुक्त की टीम भी लगातार कंटेनमेंट जोन की मानिटरिंग कर रहे हैं! जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने आज ग्रीन वैली और चौहान टाउन का जायजा लेकर टीम को आवश्यक निर्देश दिए ।

Related Articles

Back to top button