खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मास्क नहीं लगाने वालों पर निगम की टीम रात्रि में भी कर रही है कार्यवाही, The corporation’s team is also taking action against those who do not apply masks at night

भिलाईनगर / मास्क नहीं लगाने वालों पर निगम की टीम रात्रि में भी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल कर रही है! निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के नेतृत्व में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है! निगम की मोबाइल टीम पूरे भिलाई शहर में घूम-घूम कर सार्वजनिक क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र, मार्केट क्षेत्र, दुकानों एवं चौक-चौराहों में बिना मास्क लगाए घर से निकलने वाले लोगों व दुकानों में क्रेता तथा विक्रेता सभी पर मास्क नहीं लगाने को लेकर सघन मास्क चेकिंग अभियान चला रही है! इधर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्यवाही हो रही है! शराब दुकानों, बाजारों एवं व्यवसायिक स्थलों का निरीक्षण कर भीड़ को नियंत्रित कराया जा रहा है! मास्क चेकिंग अभियान की गठित टीम ने आज 445 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 39500 रुपए जुर्माना वसूल किया! पैसा नहीं होने का बहाना बनाने वालों से जुर्माना वसूली के लिए निगम ने की क्यू आर कोड की व्यवस्था की मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कई व्यक्तियों द्वारा पैसा नहीं होने का बहाना भी बनाया जाता है! अब यह बहाना नहीं बना पाएंगे क्योंकि निगम ने जुर्माना वसूली के लिए क्यू आर कोड की व्यवस्था की है! मोबाइल के माध्यम से जुर्माना की राशि सीधे निगम के खाते में जमा हो जाएगी! जुर्माना राशि प्राप्त होने के बाद इसकी रसीद भी सामने वालों को प्रदान की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button