खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लक्षण उभरने पर तुरंत कराएं जांच, सीएमएचओ ने की अपील, Get the investigation done immediately after the symptoms emerge, CMHO appeals

दुर्ग /  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि समीप के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच कराएं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में  कोरोना की जांच सुविधा आरंभ की है। इसके लिए नागरिक अपने निकटतम  स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर कोरोना की जांच करा सकते हैं। जिले में जिन केंद्रों में कोरोना की जांच हो रही है जो इस प्रकार हैं। शहरी क्षेत्रों के निम्नलिखिल संस्थाओ में कोविड-19 की निःशुल्क जांच की जा रही हैः-जिला चिकित्सालय दुर्ग, सिविल अस्पताल सुपेला, ,सेक्टर 9 भिलाई, श्री शंकराचार्य हास्पिटल, रेलवे स्टेशन दुर्ग, युपीएससी धमधा नाका, पोटियाकला, कोसानगर, बैकुठधाम, खुर्सीपार, छावनी, टंकी मरोदा,चरोदा में मोबाईल टीम भिलाई- 4 टीम, मोबाईल टीम दुर्ग – 5 टीम है।
ग्रामीण क्षेत्रों के निम्नलिखिल संस्थाओ में कोविड-19 की निःशुल्क जांच की जा रही हैः- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननकटठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनोदा, मोबाईल टीम सेक्टर उतई, मोबाईल टीम सेक्टर निकुम, मोबाईल टीम सेक्टर ननकटठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटरेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 03, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरडुग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारगांव,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडेसरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेण्ड्रावन।

Related Articles

Back to top button