निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ी
निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ी
कांकेर – शासन के निर्देशानुसार ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान के तहत् च्वाईस सेंटरों के माध्यम से निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम अवधि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अपै्रल तक कर दिया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना, वर्ष 2011 (एस.ई.सी.सी.) के पात्र परिवारों, अन्त्योदय, प्राथमिकता एवं ए.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड च्वाईस सेंटरों के माध्यम से निःशुल्क बनाया जा रहा है। जिन हितग्राहियों का पात्रता रखते हुये भी आयुष्मान कार्ड च्वाईस सेंटरों के माध्यम से किसी कारण वश नहीं बन पा रहा होगा जैसे- छोटे बच्चे, बुजूर्ग व्यक्ति जिनके अंगूठे या उंगलियों के निशान आधार कार्ड से मिलान नहीं हो पाना एवं अन्य प्रकार कि समस्या होने पर, उस स्थिति में अपने परिवार का राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर साथ में लेकर निम्न स्थानों में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैंः- विकासखंड कांकेर में जिला चिकित्सालय कांकेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेलीकन्हार, पंचायत भवन पटौद, विकासखंड अंतागढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमाबेड़ा, विकासखंड भानुप्रतापपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानबेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंेवटी, विकासखंड चारामा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाराडुला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्बा, विकासखंड दुर्गूकोंदल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोन्डे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोड़ेकुर्से, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दमकसा, विकासखंड कोयलीबेड़ा में सिविल अस्पताल पखांजूर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलीबेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव, उप स्वास्थ्य केंद्र चारगांव और विकासखंड नरहरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारवंडी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोना में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन करवाया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत के सचिव एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन से संपर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में लगभग 9,17,453 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, जिसके विरूद्ध 4,30,625 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन किया जा चुका हैै जो कि लक्ष्य का 47 प्रतिशत है। अब तक विकासखंड अंतागढ़ में 28640, विकासखंड भानुप्रतापपुर में 48988, विकासखंड चारामा में 62067, विकासखंड दुर्गूकोंदल में 35026, विकासखंड कांकेर में 61222, विकासखंड कोयलीबेड़ा में 92270 और विकासखंड नरहरपुर में 64175 एवं शहरी क्षेत्रों में 38237 हितग्राहियों का पंजीयन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किया जा चुका है। कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले के नागरिकों से अपील किया गया है, कि वे अपने क्षेत्र के नजदीकी शिविरों में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपना पंजीयन करवायें।