छत्तीसगढ़

एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी,

एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी,
सबका संदेश

जिले में 3,56,500 लोग इस आयु वर्ग में निवासरत हैं,

जांजगीर-चांपा, भारत शासन के निर्देशानुसार एक अप्रैल से राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए अब डाक्टर के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नही होगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को पहले की तरह वैक्सीन लगाया जाना जारी रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किया गया हैं कि 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जिले में व्यापक योजना बनाई जाए। भारत सरकार के अनुमान से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत होंगे। इस मान से जांजगीर-चांपा जिले में 3 लाख 56 हजार 500 व्यक्ति इस समूह में आते हैं, इनका टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि 1 जनवरी 2022 को जो 45 वर्ष के हो जाएंगे या इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन के विपरीत प्रभाव नगण्य हैं और इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी। लेकिन वैैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यक

Related Articles

Back to top button