खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक पहुचाएं : आयुक्त, Reach 100 per cent people at vaccination center: Commissioner

दुर्ग- आयुक्त हरेश मंडावी ने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर वार्डो में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की जानकारी लेकर उन क्षेत्रों को कन्टेमेंट करने निर्देश दिये । कोरोना टीकाकरण केन्द्र में 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक पहुचाने घरों-घर जाकर संपर्क करने निर्देश दिये । बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, राजेश पाण्डेय, सहा. अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंतागण, एमयूएलएम के सीओस, स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

45 से 59 उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना टीका-

आयुक्त ने बैठक लेकर सभी इंजीनियरों को निर्देशित कर कहा जहाॅ-जहाॅ टीकाकरण का केन्द्र स्थापित हो रहा है वहाॅ टेबल और कुर्सी की व्यवस्था, पीने का पानी आदि व्यवस्था करें । उपरोक्त केन्द्रों में 45 से 59 उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाना है। टीकाकरण टीम की बैठने, टीका के लिए आने वाले व्यक्ति का बैठने की सुविधा बनायेंगें । उन्होनें एनयूएलएम और सुपरवाईजरों, आंगनबाड़ी कार्यकताओं को निर्देशित कर कहा सभी प्रत्येक वार्ड के घर-घर जाकर सर्वे करेगें और 45 से 59 वर्ष के लोगों की पहचान कर उन्हें टीका लगाने प्रेरित कर केन्द्र तक भिजवायेंगें । सभी अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन 50 व्यक्तियों का टीका का लक्ष्य रखें । उन्होनें कहा आधार कार्ड के अनुसार उन्हें टोकन देकर पंजीयन करें और उन्हें टीका लगवायें । प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होगा । उन्होनें कहा किसी भी प्रकार की समस्या व परेशानी होने पर मुझे सीधा सूचित करें । उन्होनें इस कार्य में आप उस क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से अवश्य संपर्क कर उनसे सहयोग लेवें । बैठक में उपअभियंता विश्वनाथ मिश्रा, आसमा डहरिया, भारती ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एनयूएलएम के सीओस एवं अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button