छत्तीसगढ़
शासन प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोनी परिवार ने शांति व्यवस्था के साथ मनाई होली त्यौहार

नितेश सोनी एवं सोनी परिवार बेरला
बेरला नगर वार्ड नं 02 जनसेवक नितेश सोनी के अपने पूरे परिवार के साथ कोरोना काल को देखते हुये शांति व्यवस्था के साथ यह होली का त्यौहार मनाया व सोश्यल डिस्टेन्स का पालन करते हुए सभी वार्ड ,नगरवासियों को होली त्यौहार की बधाई दी और कहा कोरोना वायरस महामारी बीमारी बहुत ही भयानक रूप से देश भर में फैल चुकी है की अब हर छोटे बड़े गांव शहर, गली मोहल्ले सभी स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रही है तो वही कि होली का पर्व हम सब धूम धाम से तो नही परंतु शांति व्यवस्था के साथ स्वच्छ होली मना सकते है साथ ही किसी भी प्रकार का किसी से भी विवाद से भी बचे आप स्वंय ही अपनी सुरक्षा कर सकते है होली का यह पर्व हम सब की जीवन मे खुशियों का रंग भर दे…