छत्तीसगढ़
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नारायणपुर, 28 मार्च 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए पीड़ित परिवार के परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जिसके तहत् श्री परमेश्वर पिता स्व.बुधराम, निवासी तुरूषमेटा, तहसील$जिला नारायणपुर की मृत्यु नाले के पानी में डूबने के कारण हुई थी। इनके आश्रित परिजन को कलेक्टर श्री साहू ने 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार नारायणपुर को एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिये हैं।