छत्तीसगढ़

*छ ग प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने रद्द किया होली मिलन समारोह*

*छ ग प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने रद्द किया होली मिलन समारोह*

 

सबका संदेश
*रायपुर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अखंड ब्राह्मण समाज ने इस वर्ष होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया साथ ही जब तक ये महामारी नियंत्रित नही होता संगठन द्वारा आयोजित आगामी सभी कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है । प्रदेश अध्यक्ष पं योगेश तिवारी ने समाज के सभी सदस्यो से सरकार के द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अपने घर के सदस्यो के साथ होली पर्व मनाने हेतु विनम्र अपील किया साथ ही अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलने मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने साबुन से हाथ धोते रहने हेतु भी सभी सदस्यो से विनम्र निवेदन किया ।*

Related Articles

Back to top button