इस योजना अंतर्गत जिले के हाट-बाजारों में 3092 स्वास्थ्य शिविर लगाया जाकर अब तक 70 हजार से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा चुका है
हाट-बाजार क्लिनीक योजना को मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद,
जिले में अब तक 70 हजार से भी अधिक मरीजो का उपचार
जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण
कांकेर – मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनीक योजना अंतर्गत जिले के 56 हाट-बाजारों में चिकित्सक एवं उनके स्टाॅप पहंुचकर मरीजों का उपचार कर रहंे हैं, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस योजना अंतर्गत जिले के हाट-बाजारों में 3092 स्वास्थ्य शिविर लगाया जाकर अब तक 70 हजार से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा चुका है। भानुप्रतापपुर तहसील के वनांचल ग्राम तारांदुल के साप्ताहिक बाजार में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया गया, इस अवसर पर जिला पंचायत कांकेर अध्यक्ष हेमंत ध्रुव भी ग्रामीणों के बीच पहुँचकर अपना भी ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कराई और कहा कि हाट बाजार क्लिनीक योजना छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजना है, जिसमे चिकित्सको द्वारा हाट-बाजारों में पहंुचकर शिविर लगाई जाती है और वहाॅ पहुंचे मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। पहुँचविहीन गाँवों के लोग अपने रोजमर्रा की चीजें खरीदने बाजार आते है साथ ही अपना स्वास्थ्य जाँच भी करवाते है और निःशुल्क इलाज एवं दवाईयां भी प्राप्त कर रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद बाजार में लगे स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सा सहायक डॉ.नवीन पाण्डेय से मरीजो के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं शिविर में होने वाले स्वास्थ्य जांच के संबंध में पूछताछ किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित 60 वर्ष के अधिक के ग्रामीणों को कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष कुँवरसिंह पुजारी, सरपंच तारंदुल फगनू राम कड़ियाम,उपसरपंच जगत राम गोटा, हेटारकसा केउपसरपंच सुन्हेर गजेंद्र, बृजलाल मण्डावी, रामबाबू नेताम, फुलसिंग कड़ियाम, राजेन्द्र पटेल, अंकलु गोटा, रोहित कवर, बसंता दर्रो, करुणा दर्रो, प्रवीण कोर्राम, देवसिंग गोटा एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।