छत्तीसगढ़

कोंडागांव: ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने विधायक ने दी पानी टैंकरों की सौगात

माकड़ी के छह गांवों में विधायक मद से 4,500 लीटर क्षमता वाली टैंकरों का वितरण

कोंडागांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम की विशेष पहल पर कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को गर्मियों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए टैंकर उपलब्ध कराई जा रही हैं। विधायक ने शुक्रवार इसी कड़ी में माकड़ी विकासखंड के 6 ग्राम पंचायतों में विधायक मद से टैंकर वितरण किया। श्री मरकाम की सहृदयता देखिए कि उन्होंने स्वयं टैंकर चलाकर ग्रामीणों तक टैंकर पहुंचाया और ग्रामीणों की सभी सुख:दुख में सहभागी बनने का संकल्प दोहराया।

ज्ञात हो कि गर्मी के दिनों में क्षेत्र के कुछ गांवों में पानी का स्त्रोत नीचे चला जाता है और पीने की पानी की उपलब्धता कम हो जाती है। विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की जरूरत और मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष पहल की और ऐसे ग्राम पंचायतें जहां गर्मी के दिनों में पानी की कमी हो जाती हैं वहां विधायक मद से टैंकर उपलब्ध करवाया। अब 4,500 लीटर क्षमता वाली इस टैंकर से ग्रामीणों को पाइन के पानी के लिए काफी राहत मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए राज्य सरकार और अपने स्वच्छ और मिलनसार नेता मोहन मरकाम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

टैंकर वितरण कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, जनपद अध्यक्ष माकड़ी मोतीबाई नेताम, जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, रमिला ब्रम्हा मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष गौतम साहू, सांसद प्रतिनिधि माकड़ी ब्लॉक चंदर बघेल, विधायक प्रतिनिधि सगराम मरकाम, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ललित सोरी, सह मीडिया प्रभारी गोकुल प्रधान व क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों के साथ भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button