शासन द्वारा अंतिम बोनस राशि मे कटौती पर महामहिम राज्यपाल के नाम पर बेरला अनुविभागीय अधिकारी (एस डी एम ) को ज्ञापन सौंपा

बेरला : – ब्लॉक बेरला में भाजपा किसान मोर्चा ने शासन द्वारा अंतिम बोनस राशि मे कटौती पर महामहिम राज्यपाल के नाम पर बेरला अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । उल्लेखनीय है की राजीव गांधी न्याय योजना की शेष बकाया राशि दिया जाए इस विषय पर भाजपा किसानो मोर्चा ने विज्ञप्ति किया गया है । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2,500 रुपये मे धान खरीदी की घोषणा किया गया था । जिसमे केंद्र सरकार के समर्थन मुल्य के अंतर राशि को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत देने का वादा किया गया है । हाल ही मे हुए न्याय योजना के तहत अंतिम किस्त की राशि वितरण में किसानों के साथ अन्याय करते हुए शासन द्वारा अंतिम बोनस राशि कटौती की गई है । जिसमें किसानों के हक की राशि काटी गई है । वही विरोध मे आज भाजपा किसान मोर्चा बेरला मंडल द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम पर बेरला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मुख्य रूप से भाजपा बेरला मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,बेरला किसान मोर्चा अध्यक्ष सरजु साहु,बेरला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष जगदीश कुर्रे,मंडल महामंत्री गौकरण साहु,शांतिलाल बुडर,बलराम यादव,राजु जयसवाल, पुरूषोत्तम यादव, लालु साहु,शेखर यादव इत्यादि साथी उपस्थित रहे ।