जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न
शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित हो जनसामान्य-सांसद श्री संतोष पाण्डेय
कवर्धा, 27 मार्च 2021। लोकसभा सांसद एवं दिशा के अध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के.,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, उपस्थित थे।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने केन्द्र शासन की योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित दिशा के सदस्यों ने सकारात्मक ढंग से जनहित से जुड़े मुद्दों और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित विभिन्न मूद्दो पर चर्चा की। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी दिए। सभी विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक जनसामान्य लाभान्वित हो सके इसके लिए सक्रियता पूर्वक सभी विभाग कार्य करें। उन्होंने कहा कि दिशा समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों से अवगत कराया जा रहा है साथ इन कार्यों को अधिकारी गंभीरता से करें।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्र शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागों द्वारा समन्वय करते हुए सतत कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के. ने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 में 74.91 लाख मानव दिवस रोजगार का लक्ष्य था जिसके विरूद्ध 93.46 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन कर लिया गया है जो कि 125 प्रतिशत है तथा महाअंत तक और अधिक रोजगार सृजनित होगा। उन्होंने बताया कि जिले में 468 ग्राम पंचायतों के विरूद्ध 343 ग्राम पंचायतों में 787 कार्य चल रहे है तथा वर्तमान में 41 हजार 276 पंजीकृत मजदूर कार्य कर रहे है। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के तहत जिले में 13178.69 लाख रूपए व्यय किया गया है। जो कि जिले का कुल व्यय 17575.73 लाख के विरूद्ध 75 प्रतिशत किया गया है। कृषि संबंधित कार्यो में जिले के कुल व्यय के विरूद्ध 74 प्रतिशत है। सीईओ श्री दयाराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों की जानकारी भी दी गई। राष्ट्रीय र्ग्रामीण अजीविका मिशन बिहान के संबध में चर्चा करते हुए बताया कि जिले में अब तक 2021 महिला समूह का गठन किया गया है, जिसमें 20 हजार 218 परिवार शामिल है। इसी तरह ग्राम संगठन 164 एवं सीएलएफ संगठन 8 है तथा वर्तमान में महिला स्व. सहायता समूह विभिन्न प्रकार के अजीविका संवर्धन के कार्य से जुड़कर आत्मनिर्भर हुई है। विशेष रूप से अगरबत्ती, पेन, दोना पत्तल निर्माण, वर्मी खाद उत्पादन, सेनेटरी पैण्ड एवं नेपकीन, तार फिगसिंग, गुलाल, जैविक खाद और छत्तीसगढ़ व्यंजन की विक्रय जैसे अनेक कार्य कर रहे है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के संबंध बताया कि हाईवे के किनारे स्थित 4 नग सामुदायिक शौचालय का निर्माण 5-5 लाख रूपए की लागत से कराया गया है। जिले के 330 ग्राम पंचायतों में चालू वित्त वर्ष के दौरान सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है तथा 302 गौठानों में 604 शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जो कि सभी कार्य पूर्ण है। रूर्बन मिशन के अंतर्गत जिले में 2 क्लस्टर बिरकोना एवं कुण्डा में योजना संचालित है जिसमें क्रमशः 10 एवं 18 ग्राम पंचायत सम्मिलित है।
कृषि विभाग के संबंध में उपसंचालक श्री डडसेना ने बताया कि कबीरधाम जिले के 84 गांव में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए संचालित है, जिसमें कुल 84 हेक्टयर भूमि है तथा 414 स्व. सहायता समूह शामिल है। सभी समूह राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 19.024 लाख रूपए में व्यय किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया गया कि कुल 147 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 1 एमसीएच हॉस्पिटल एवं 1 जिला चिकित्सालय संचालित है। कोरोना के संबंध में बताया गया कि जिले में अब तक 2 लाख 5 हजार 472 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 6 हजार 107 पॉजेटिव पाया गया जो 2.97 प्रतिशत है तथा जिले में अब तक 73 लोगो की मृत्यु हुई है। कोविड टीकाकरण के संबंध में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार प्रथम और द्धितीय डोज मिलाकर 39 हजार 988 लोगों को वैक्शिन लगाया जा चुका है जो कि लक्ष्य का 94 प्रतिशत है।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री सृजन विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ, कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स एण्ड हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेश पैकेज सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।