छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
समस्याओं से परेशान दुर्ग शहर जनता की निगाह अब ताम्रध्वज साहू पर

दुर्ग – दुर्ग शहर के निगम क्षेत्र में रहने वाली जनता को अब जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से उम्मीदे है कि वो मामले को संज्ञान में लेंगे और निगम में अंगद की तरह वर्षों से जमे और एक विभाग से दुसरे विभाग में सालों से आना जा कर रहे है, सालों से दुर्ग निगम क्षेत्र की व्यवस्था को गर्त पर ले जा रहे, अधिकारीयों पर निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित करेंगे, अमृत मिशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच निष्पक्ष कराएँगे और जिस तरह गरीबों के अतिक्रमण को निगम ने हटाया है वैसे ही शहर के रसूखदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण से शहर की जनता को राहत दिलाएंगे