छत्तीसगढ़राजनांदगांव

वार्ड विकास के लिए कांग्रेस सरकार ने आज तक फूटी कौड़ी तक नहीं दी-शिव वर्मा, Congress government has not given a single penny till today for ward development- Shiv Verma

राजनांदगाँव / भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष व बीजेपी पार्षद दल प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि राज्य शासन ने शहर में वार्ड विकास के लिए आज तक फुटी कौड़ी नहीं दी यहां तक कि महापौर हेमा देशमुख द्वारा प्रत्येक वार्ड के लिए पार्षदों से मगाएं गये १०-१० लाख रूपये के प्रस्ताव धरे के धरे रह गये। उन्होने कहा कि आज तक जो भी वार्ड विकास के कार्य हुए है नादगाँव के लोकप्रिय विधायक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के  कार्यकाल में हुए है और आज भी जो विकास कार्य वार्डो में चल रहा है वह भाजपा के समय का ही कार्य चल रहा है, प्रदेश व निगम में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद वार्ड विकास अवरूद्ध हो गया है इससे शहर की जनता पूरी तरह परिचित हो चुकी है कि कांगेस केवल लालीपॉप दिखाकर झूठे मूठे वादे कर वोट बटोरना जानती है । श्री वर्मा ने शहर के पुरे ५१ वार्ड के समुचित विकास नहीं होने पर इसे नगर निगम की सत्ता में बैठी कांग्रेस की काहिली व कमजोरी बताया  व कहा कि वार्डो में विकास कार्य नहीं होने से सभी वार्डो के पार्षद परेशान है चाहे वह भाजपा के हो या अन्य दलों के । फिलहाल महापौर वार्डो के विकास के मामलो में फिसडडी साबित हुई है । श्री वर्मा ने कहा कि दिक्कत की बात यह है कि महापौर को शहर विकास की परवाह नहीं है यही वजह है कि महापौर शहर व वार्डो के विकास के लिए शासन के भेजे प्रस्ताव का अता पता नहीं चल पाया महापौर आँखे  मुंदे बैठी हुई है । वार्ड विकास के लिए १०-१० लाख आने का रास्ता देखते पार्षदों की आँखे पथरा गई है । इस मामले में महापौर चुप्पी साधे हुए है इससे वे शहर एवं वार्डो के विकास के मामले में पुरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है ।

Related Articles

Back to top button