कोेरोना के विरुद्ध चलायें अभियान-आयुक्त कोरोना टीकाकरण केन्द्रों में टीका अवश्य लगवायें
वैक्सीन के लिए शहर में घर-घर होगा सर्वे टीकाकरण केन्द्रों में टीका अवश्य लगवायें
दुर्ग / कोरोना संक्रमण की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस महामारी से निपटने विदेशांे में आम जनता को वैक्सीन लगाना प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा भी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना टीका लगाने पोटियाकला वार्ड में और बघेरा वार्ड के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 60 वर्ष आयु वाले व्यक्तियों और 60 से ऊपर आयु के लोगों को टीकाकरण लगाया जा रहा है । इसके अलावा जला आयुर्वेदिक हास्पीटल धमधा नाका, तथा जिला चिकित्सालय दुर्ग में कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है। आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर के 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों से अपील कर कहा है कि वे इन टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका अवश्य लगवायें। आयुक्त ने बताया कोरोना वैक्सीन के लिए शहर में घर-घर सर्वे किया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है । जाने कोरेाना संक्रमण क्या है- आयुक्त श्री मंडावी ने शहर की आम जनता से आव्हान कर कहा कि कोरोना वायरस ऐसे परिवार से संबंधित है। जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ होती है। इस प्रकार की समस्या नहीं पायी जाती थी । डब्ल्यूएचओ के अनुसार एक व्यक्ति में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण मिलता है। यह बहुत ही प्रभावशाली संक्रमण है। वैज्ञानिकों के आधार पर यह अनुवांशिक संरचना का वायरस है। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने अभियान-आयुक्त श्री मंडावी ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने इसे अभियान के रुप में लेवें । काम के बाद हर बार साबून और पानी से हाथ धोयें, जुकाम होने पर छिंकते वक्त नाक और मुंह को ढंक कर रखें, सर्दी या बुखार से संक्रमित होने पर लोगों के पास जाने से बचें, पूरी तरह से पका हुआ मांस का उपयोग करें, जंगली और पालतू पशुओं से दूरे रहें । वैक्सीनेशन की गाइडलाईन- आयुक्त श्री मंडावी ने बताया प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति की 30 मिनट तक निगरानी रखी जाएगी। टीकाकरण टीम के सदस्य सावधानीपूर्वक टीका लगायेगें ।