छत्तीसगढ़

होली पर्व पर करोना का कहर अधिकारियों की जनता से अपील होली घर पर ही मनाए

स्वप्निल तिवारी
पिथौरा
होली पर्व पर करोना का कहर अधिकारियों की जनता से अपील होली घर पर ही मनाए
पिथौरा – प्रदेश व जिले में लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण को देखते हुवे थाना परिसर में एस डी एम राकेश गोलछा एस डी ओ पी पुपलेश पात्रे व थाना प्रभारी केशव कोसले ने नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली । जहा करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे होली पर्व पर शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुवे व अनावश्यक घर से न निकलने व घर में ही रहकर होली खेलने की अपील की गयी ।बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल ग्राम सभा शीतला समाज अध्यक्ष प्रेमलाल सिन्हा पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनंत सिंह वर्मा सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button