मोबाइल मेडिकल युनिट मे ईलाज के साथ-साथ बिमारियों के प्रति चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
टी. बी. दिवस पर मोबाइल मेडिकल युनिट मे आये मरीजो को टी. बी. रोग के बारे मे दी गई जानकारी
निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर
भिलाईनगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य शिविर में बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को मुहैया कराई जा रही है । घर के पास ही चिकित्सा सुविधा मिलने से आसानी से लोग अपना इलाज करा पा रहे हैं, नि:शुल्क इलाज एवं निशुल्क दवाई स्वास्थ्य शिविर में दी जा रही है । वही निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन पर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है! डॉ. तृषा सिंह ने स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों को जानकारी देते हुए बताया कि टी. बी. एक संक्रामक बीमारी है, जो ट्यूबरक्युलोसिस बैक्टीरिया के कारण होती है। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफडों पर होता है। फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकती है! सबसे सामान्य फेफड़ों का टीबी है, जो कि हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में फैलती है । टीबी के मरीज के खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वालीं बारीक बूंदें इन्हें फैलाती हैं । इंडियन हाइपरटेंशन कंट्रोल इनीशिएटिव के कोऑर्डिनेटर अतुल शुक्ला ने बताया कि मधुमेह के मरीजो को बहुत ज्यादा खांसी से बचना चाहिए, मधुमेह मरीजों को सबसे ज्यादा खतरा टी. बी. का होता है । मधुमेह मरीज समय-समय पर अपना मधुमेह जांच कराते रहे और दवाई समय-समय पर लेते रहे | कुलेश्वर चंद्राकर ए.पी.एम. ने सभी मरीजो को बिमारी के प्रति जागरूक किया साथ ही बताया कि हर किसी को बिमारियों के प्रति जानकारी होना जरूरी है । बीमारियों से संबंधित जितने भी दिवस हम मनाते है उसका मुख्य उद्देश्य लोगों मे जागरूकता फैलाना है । बिमारी के प्रति शिक्षित होना जरुरी है टी. बी. बिमारी के लक्षण के बारे में भी उन्होंने बताया । और कहा कि बिमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल मे अवश्य दिखायें । इधर जोन आयुक्त प्रीति सिंह ने मॉर्निंग विजिट के दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया । स्वयं अपना ब्लड प्रेशर चेक कराकर आने वालों को जागरूकता का संदेश दिया ।