नीट परीक्षा हेतु कोंडागांव जिला से 300 छात्र छात्राओं की राजधानी रवानगी

कोंडागांव। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, डीएमसी महेंद्र पांडे एवं जिला नीटप्रभारी शिव प्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13/09 /202 0 को होने वाली नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कोंडागांव जिला से दिनांक 12/09 /2020 को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी विकासखंड मुख्यालय से 18 बसों में 300 छात्र छात्राओं को राजधानी के लिए दोपहर 1:30 बजे डीएमसी महेंद्र पांडे द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राजधानी से कल प्रातः रायपुर, दुर्ग एवं भिलाई के केंद्रों पर छात्र छात्राओं को निर्धारित समय से पूर्व पहुंचाया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों एवं पालको की टीम भी भेजा गया है, ताकि निर्धारित समय पर छात्र छात्राओं को उनके परीक्षा केंद्र तक छोड़ा जा सके। छात्र छात्राओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। कोंडागांव विकासखंड के नीट प्रभारी इरशाद अंसारी स्वयं छात्र-छात्राओं की टीम के साथ रायपुर रवानगी हुए। छात्र-छात्राओं के आवागमन हेतु धनंजय नेताम डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले ने वाहन उपलब्ध कराया। इस हेतु सभी पालकों ने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बसों को राजधानी रवानगी करते समय कोंडागांव एडीपीओ के एस मरकाम, एपीसी रामलाल नेताम, बीआरसी अवधेश पांडे, बीआरपी आरपी कुपाल, शिक्षक पवन कुमार साहू, चैना राम नेताम, शांति सलाम, बिरस बेलसरिया ,सूरज नेताम, मालती ध्रुव, माधुरी सोम, श्रीराम उरांव सहित पालकगण उपस्थित थे।