A monkey damages an ATM of State Bank of India in South Avenue area of Delhi amidst lockdown | दिल्ली में आया लुटेरा बंदर! ATM में घुसकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल | nation – News in Hindi


वीडियो ग्रैब
दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू (South Avenue)में लोगों ने बीते दिनों शिकायत की थी कि वहां के एक एटीएम से छेड़छाड़ कर उसे तोड़ दिया गया.
वीडियो में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के कियोस्क के अंदर बंदर दिखाई दे रहा है. यह एटीएम के साथ छेड़छाड़ करता है और मशीन के बाहरी पैनल को बाहर निकालता है. मशीन से कुछ और देर तक छेड़छाड़ करने के बाद बंदर दरवाजे से बाहर निकलता है.
समाचार एजेंसी ANI जारी शॉर्ट क्लिप पर तारीख के अनुसार, घटना बुधवार 6 मई को हुई. बंदर के वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.
#WATCH A monkey damages an ATM of State Bank of India in South Avenue area of Delhi. (Video source: Delhi Police) pic.twitter.com/pZunh3h7Sy
— ANI (@ANI) May 6, 2020
:Mon(k)ey Heist#MoneyHeist #Monkey #RiseOfThePlanetOfTheApespic.twitter.com/XaZPTkzbCj
— मैत्रेयी | maitreyi (@MaitreyiTweets) May 6, 2020
ट्विटर यूजर मैत्रेयी ने हाल ही चर्चित वेब सीरीज मनी हीस्ट की तर्ज पर इसे मंकी हीस्ट कहा है.
Good concept for money heist season 5
— rajdeep singh (@FirstAD_) May 6, 2020
राजदीप सिंह ने कहा है कि मनी हीस्ट सीजन 5 के लिए यह एक अच्छा कॉन्सेप्ट है.
monkey thinking its a fridge and it had fruits
— chaitanyaچائے (@chaitudeveloper) May 6, 2020
चैतन्य नाम के यूजर ने लिखा है कि बंदर को लग रहा है कि यह एक फ्रिज है और इसमें फल रखे हुए हैं. बीते दिनों ऐसे ही एक बंदर का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक बच्चे को खींच कर ले जा रहा था लेकिन लोगों ने उसे तुरंत वहां से भगा दिय था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: देखते-देखते नदी में बन गया ऐसा गड्ढा, जो निगल गया सामने आया सब कुछ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 11:45 AM IST